नफरत और हिंसा के खिलाफ मानवीय एकता
नफरत और हिंसा के खिलाफ मानवीय एकता कोर कमिटी बैठक शान्ताश्रम,मुंबई में [21-22 दिसंबर 2013] की तारीखों में आयोजित हुई|बैठक में निम्नलिखित फैसले हुए -
- प्रस्तावित अहमदाबाद सम्मेलन : अहमदाबाद में मानवीय एकता सम्मेलन दो -दिवसीय [1-2 फरवरी 2014] होगा | पहले दिन उद्घाटन -सत्र के अलावा दो सत्रों में दो विषय लिए जायेंगे - 1. विकास ,भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता ; 2. जाति और साम्प्रदायिकता दूसरे दिन आधार -पत्र रखा जायेगा और उस पर विचार-विमर्श होगा |अंतिम सत्र में कार्यक्रमों पर विचार होगा | सम्मलेन का औपचारिक उदघाटन श्री सुदर्शन आयंगार [VC-गुजरात विद्यापीठ] हो |
- अहमदाबाद सम्मलेन हेतु प्रस्तावित आधार-पत्र : तय किया गया है की मंथन द्वारा तैयार आधार पत्र (प्रारूप) का पुनर्लेखन किया जाए | इस सन्दर्भ में यह ध्यान दिया जाए की आधार पत्र नरेन्द्र मोदी पर केन्द्रित न हो |आधार पत्र में इस बात पर जोर देने की ज़रूरत है की गुजरात में सामाजिक-सांस्कृतिक धर्म निरपेक्षता की शक्ति के अभाव के कारण मोदी सरीखे व्यक्तियों का उभार होता है या उन्हें उभारा जाता है - उस सकारात्मक शक्ति के अभाव को चिन्हित करने और उसे दूर करने [ गुजरात के परिप्रेक्ष्य में और देश के संदर्भ में उस संभावित खतरे के मद्देनज़र ] के प्रयासों को लेते हुए पुनर्लेखन किया जाए | इसे संक्षिप्त रखने और भाषाई तौर पर सरल बनाने का भी सुझाव दिया गया |
- पूर्व में लिए गए फैसलों के सन्दर्भ में : -> मानवीय एकता की अब तक की प्रक्रिया के documentation के सन्दर्भ में अब तक हुए सम्मेलनों और कोर कमेटी बैठको की कार्यवाई तैयार है | इसे जयंत compose करा लेंगे | मूल आधार पत्र में किये जाने वाले संशोधन कर अशोक संशोधित आधार पत्र 15 जनवरी 2014 तक जयंत को भेज देंगे | मानवीय एकता गतिविधि की समूची प्रक्रिया का यह documentation करा कर , इसकी 20-25 प्रतिया spiral binding में अहमदाबाद सम्मेलन के समय कोर कमेटी के सदस्यों व अन्य साथियो को (आवश्यकतानुसार) वितरित की जाए | -> मानवीय एकता से जुड़े संदर्भो पर कार्यक्रम / सम्मेलन आयोजित करने का एक प्रस्ताव गाँधी स्मृति व दर्शन समिति , दिल्ली को भेजकर इसकी संभावना तलाशी जाए | -> राजस्थान के अजमेर - व्यावर के इलाके के गावों में [ मिली-जुली भिन्न संस्कृतियों -उपासना पद्धतियो वाले परिवारों के गाँव में ] जाने के सन्दर्भ में मानवीय एकता की ओर से ज्ञानेंद्र को यह ज़िम्मेदारी दी जाए की वह आसिफ इकबाल और देवेन्द्र से बातकर उस इलाके में दौरा करने की तारिखे तय करे |
- जाति धर्म मुक्त समावेश का आयोजन : प्रति वर्ष जाति-धर्म मुक्त समावेश के आयोजन की कोशिश की जायेगी | इस सन्दर्भ में मधुबनी [ पंचदेव ] , वर्धा [ किशोर ] तथा विजयवाडा [ लवणम जी ]- इन तीन केन्द्रों को संभावित आयोजन-स्थलों के रूप में चिन्हित किया गया |
- कार्यालयीय जिम्मेदारिया-गतिविधिया: -> मानवीय एकता कोर कमेटी कार्यालय की गतिविधियों को सुव्यवस्थित और नियमत करने के नज़रिए से कुछ कार्यालयीय दायित्वों का बटवारा कर लिया जाये - email की जिम्मेंदारी जयंत की , sms की ज़िम्मेदारी अशोक की , और पत्र प्रेषण की ज़िम्मेदारी ज्ञानेंद्र की होगी | -> बुलेटिन के सन्दर्भ में e-बुलेटिन से शुरुआत की जायेगी | उसके प्रभाव को देखते हुए इसे प्रकाशित-प्रसारित करने की शुरुआत की जायेगी | -> बैठक में शामिल साथी थे - मंसूर पटेल , ज्ञानेंद्र कुमार , कुञ्ज बिहारी , मंथन , वीरेंदर कुमार , जयंत दीवान , अशोक, डेनियल माजगावकर | [ जयंत ] प्रभारी
No comments:
Post a Comment