1-"जाति के उच्छेद "विषय पर पटना में 23-24 नवंबर में एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा |इस अवसर पर जसवा के विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन होगा और यहीं पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी |
2-"जाति के उच्छेद "विषय पर गोष्ठियों का सिलसिला शुरू है| अब तक विदर्भ,उत्तर प्रदेश,झारखण्ड एवं बिहार में 10 स्थानों पर गोष्ठियां संपन्न हुई हैं |
3-महिलाओं के खिलाफ अमानुषिकता पर विशेष अभियान मुंबई से शुरू होने जा रहा है ,इसकी शुरुआत मुंबई की जसवा इकाई करेगी |
4- अहमदाबाद में 1-2 फरवरी 2014 को प्रस्तावित मानवीय एकता सम्मलेन की तैयारी के लिये इसकी कोर कमिटी की बैठक 21-22 दिसंबर को मुंबई में होगी |
प्रस्ताव -
१-अपराधीकरण के मामले में किसी भी अदालत के द्वारा 2 वर्ष से ज्यादा सजा होने पर सांसद या विधायक की सदस्यता समाप्त हो जायेगी- यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय ने दिया था, जिसे सभी दलों के सांसदों ने मिलकर पलट दिया है | जसवा संसद की इस कार्यवाही का विरोध करती है |
२- केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा 6 राष्ट्रीय दलों को RTI के अंतर्गत लाने के फैसले का सांसदों द्वारा विरोध व संसद में इसे पलटने को जसवा गलत मानती है | जसवा मानती है कि जनता में काम करने वाले सभी दल, कार्पोरेट ,NGO ,मीडिया ,जन संगठन ,ट्रस्ट आदि सभी को जनता के सवालों व सूचनाओं के प्रति RTI के दायरे में उत्तरदाई होना चाहिए |जसवा की उत्तर प्रदेश इकाई इस अभियान को शक्ल देने की पहल करेगी |
३- डॉ.नरेंद्र दाभोलकर की हत्या पर जसवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा गहरी संवेदना व्यक्त की गई | साथ ही समाज में वैज्ञानिक सोच बढ़ाने और अंधविश्वासों के खिलाफ सांस्कृतिक मुहिम तेज करने का फैसला किया गया है |
अन्धविश्वास और जादूटोना के खिलाफ एक मजबूत कानून बनाने की मांग केंद्र सरकार से की गई |
2-"जाति के उच्छेद "विषय पर गोष्ठियों का सिलसिला शुरू है| अब तक विदर्भ,उत्तर प्रदेश,झारखण्ड एवं बिहार में 10 स्थानों पर गोष्ठियां संपन्न हुई हैं |
3-महिलाओं के खिलाफ अमानुषिकता पर विशेष अभियान मुंबई से शुरू होने जा रहा है ,इसकी शुरुआत मुंबई की जसवा इकाई करेगी |
4- अहमदाबाद में 1-2 फरवरी 2014 को प्रस्तावित मानवीय एकता सम्मलेन की तैयारी के लिये इसकी कोर कमिटी की बैठक 21-22 दिसंबर को मुंबई में होगी |
प्रस्ताव -
१-अपराधीकरण के मामले में किसी भी अदालत के द्वारा 2 वर्ष से ज्यादा सजा होने पर सांसद या विधायक की सदस्यता समाप्त हो जायेगी- यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय ने दिया था, जिसे सभी दलों के सांसदों ने मिलकर पलट दिया है | जसवा संसद की इस कार्यवाही का विरोध करती है |
२- केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा 6 राष्ट्रीय दलों को RTI के अंतर्गत लाने के फैसले का सांसदों द्वारा विरोध व संसद में इसे पलटने को जसवा गलत मानती है | जसवा मानती है कि जनता में काम करने वाले सभी दल, कार्पोरेट ,NGO ,मीडिया ,जन संगठन ,ट्रस्ट आदि सभी को जनता के सवालों व सूचनाओं के प्रति RTI के दायरे में उत्तरदाई होना चाहिए |जसवा की उत्तर प्रदेश इकाई इस अभियान को शक्ल देने की पहल करेगी |
३- डॉ.नरेंद्र दाभोलकर की हत्या पर जसवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा गहरी संवेदना व्यक्त की गई | साथ ही समाज में वैज्ञानिक सोच बढ़ाने और अंधविश्वासों के खिलाफ सांस्कृतिक मुहिम तेज करने का फैसला किया गया है |
अन्धविश्वास और जादूटोना के खिलाफ एक मजबूत कानून बनाने की मांग केंद्र सरकार से की गई |
No comments:
Post a Comment